He Who Kneels Before God, Can Stand Before Anyone.
In God’s home, there is delay but no denial.

आशिक़ी से मिलेगा, ऐ जाहिद
बंदिगी से खुदा नहीं मिलता ||
मुझ को ख्वाहिश ही ढूंढने की न थी
मुझ में खोया रहा खुदा मेरा ||
आता हैं दाग-ए-हसरत-ए-दिल का शुमार याद
मुझ से मेरे गुनाह का हिसाब ऐ खुदा न मांग ||
अल्लाह अगर तौफ़ीक़ न दे इंसान के बस का काम नहीं
फ़ैज़ान-ए-मोहब्बत आम सही इरफ़ान-ए-मोहब्बत आम नहीं ||
अब तो है इश्क़ ए बुतां में जिंदगानी का मज़ा ,
जहाँ खुदा का सामना होगा तो देखा जाएगा ||
फ़रिश्ते हश्र में पूछेंगे पाक-बाज़ों से
गुनाह क्यूँ न किए क्या ख़ुदा ग़फ़ूर न था ||



